Breaking News
धमतरी पुलिस द्वारा किया गया CRPF बाइक रैली का सम्मान,CRPF की स्थापना दिवस में शामिल होने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जा रहे महिला बाइकर्स।मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर अब 20 क्विंटल की जाएगी।छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ताधर्म संस्कृति : भितघरा में नव निर्मित भव्य शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, सात दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन,घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रहंगे मौजूद,,,,Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,छत्तीसगढ़ में बढ़ा रहा कोरोना का खतरा, एक ही दिन में मिले 7 नए मरीज।सूरत रवाना हुए राहुल गांधी, मानहानि केस में सूरत कोर्ट सुनाएगा फैसला।संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप।छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 हुआ पारित: पत्रकार सुरक्षा कानून देश में बनेगा नजीर।सिगरेट और तंबाकू के खिलाफ कार्रवाई शुरू: 15 संस्थानों पर वसूला गया 3620 रुपए जुर्माना।

जिला पुलिस द्वारा हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान बच्चों की सुरक्षा के लिए लांच टोल फ्री नंबर का किया जाना प्रचार-प्रसार,स्कूलों कॉलेजों में बालिकाओं को दी जा रही गुड टच बैड टच की जानकारी।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

जिले में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान। पुलिस मुख्यालय द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों की सुरक्षा के लिए लांच टोल फ्री नंबर 1800 123 6010 का भी किया जा रहा है प्रचार प्रसार।

स्कूलों/कॉलेजों में जाकर बालिकाओं को दी जा रही है गुड टच बैड टच संबंधी जानकारी एवं महिलाओ/बालिकाओ से संबंधित कानूनो एवं अधिकारों के संबंध में किया गया जागरूक।

स्कूलों/कॉलेजों/गांव में जाकर दी जा रही है महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी।.

थाना लोरमी, फास्टरपुर एवं चौकी चिल्फी द्वारा चलाया गया अभियान।

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बालिकाओं/युवतियों के सर्वांगीण विकास एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों की सुरक्षा हेतु लांच किए गए टोल फ्री नंबर 1800 123 6010 का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से कोई भी बालिका स्वयं अथवा बालिका की ओर से किसी भी व्यक्ति के द्वारा उसके साथ हो रहे शोषण/अत्याचार/ दुर्व्यवहार/ परेशानियो/अपराध की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, साथ ही बच्चों उसके माता-पिता के लिए मनोचिकित्सक से परामर्श की सुविधा का भी प्रावधान है।

इसी प्रकार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार प्रसार कर डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन करने हेतु महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है एवं ऐप के संबंध में जानकारी दी जा रही है। अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलती है। इस ऐप के माध्यम से बिना थाना गए कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है एवं शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखा जा सकता है, साथ ही महिला/बालिकाओं/बेटियों को कानून में दिये अधिकारों तथा बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी जा रही है।

इसी क्रम में थाना फास्टरपुर द्वारा सेतगंगा शासकीय स्कूल, थाना लोरमी द्वारा लोरमी शहर में तथा चौकी चिल्फी द्वारा ग्राम लीलापुर के महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यगणों के बीच बच्चों की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 1800 123 6010 एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार प्रसार किया गया, साथ ही महिला/बालिकाओं/बेटियों के लिए कानून में दिए गए अधिकारों तथा कानूनों की जानकारी देते हुए गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई।

अपील- जिला पुलिस मुंगेली अपील करती है कि महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए निर्मित अभिव्यक्ति एप एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 1800 123 6010 को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं महिलाएं/बच्चे/बालिकाएं अपनी सुरक्षा शिकायतों के लिए उपयोग करें।

छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ता

Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,

Rashifal