ताजा खबरें

VIDEO : रोजगार के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हुई, कर्ज में डूबी महिलाओ ने बोरिया बिस्तर सहित दिया धरना, महिलाओं के साथ बच्चे भी मौजूद,शातिर महिला ठग की शिकार हुई महिलाऐं राहत की उम्मीद में,,,,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : रोजगार के नाम पर ठगी का शिकार हुई सैकड़ों महिलाओं ने जशपुर शहर के रणजीता स्टेडियम पर बाल बच्चों समेत धरना दे दिया है, महिलाओं का कहना है कि शातिर महिला ठग सुमित्रा नायक  के द्वारा बैंक से कर्ज निकालकर सारे पैसे गबन कर लिए गए और अब बैंक कर्मी उन्हें परेशान किया जा रहा है जिससे राहत की गुहार लगाते हुए जशपुर पहुंची है

महिला गुरुवार की दोपहर से ही सैकड़ो महिलाएं जिनमे से अधिकांश कोरवा ,नगेसिया, उरांव जनजाति की है अपना बर्तन भाड़ा लेकर डेरा डाली हुई हैं। अधिकांश महिलाओं के साथ उनके नवजात शिशु भी हैं,वही शुक्रवार को जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने महिलाओं का समर्थन किया इस दौरान कानूनी सलाहकार राम प्रकाश पांडे ने महिलाओं की समस्या सुनी, इस दौरान जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा गुड़ और चूड़े का प्रबंध भी कराया गया

https://theprimenews24.com/breaking-news-anti-narcotics-task-force-to-crack-down-on-black-drug-business/

महिलाओं ने बताया कि सुमित्रा नायक एवम विभिन्न बैंक वालों के द्वारा मिलकर उनसे लगभग 1 करोड़ 25 लाख की ठगी की गई है। और अब बैंक कर्मी उनसे पैसे वसूलने उनके घर पहुँच रहे हैं और उन्हें तथा उनके परिवार को परेशान कर रुपये वसूल रहे हैं ।बैंक कर्मियों के द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है कि आपके लोन का ब्याज बढ़ता जा रहा है, अगर नहीं पटाये तो तुम्हारी जमीन और मवेशी नीलाम कर वसूल किया जाएगा ।जिससे महिलाओं के पति काफी आक्रोशित हैं और महिलाओं को जल्द समाधान करने हेतु दबाव बना रहे हैं और इसी कारण वे गुरुवार से ही रणजीता स्टेडियम में डेरा डाली हुई हैं।

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-rape-of-a-married-woman-arrested-accused-absconding-in-the-case-was-forced-to-do-the-incident-by-a-married-woman-roaming-outside-the-house-threatened-to-kill-her-if-she-told-anyon/

महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने सावित्री नायक के खिलाफ तो चालान न्यायालय में पेश कर दिया है लेकिन कई महिलाओं के बयान और दस्तावेज जब्त नहीं कि हे जिससे आशंका की प्रकरण को कमजोर बनाया जा रहा है

वही शुक्रवार शाम को पुनः गणेश राम भगत और रामप्रकाश पांडेय मौके पर पहुँचे तब मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुँचे और उन्होंने शेष बची महिलाओं का बयान एवम दस्तावेज जब्त कर पुनः चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है ।

उल्लेखनीय है कि बीते साल 2021 में आरोपी महिला सुमित्रा नायक ने दो निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से बिना ब्याज के ऋण दिला कर,गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का झांसा देकर,सैकड़ों महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया था। ओर माइक्रो कंपनियों से ऋण के रूप में प्राप्त राशि को रोजगार के लिए आवश्यक मशीनों की खरीदी करने के नाम पर महिलाओं के खाते से निकलवा कर हड़प लिया और फरार हो गई थी, पीडितों की शिकायत पर सिटी कोतवाली में धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपित सुमित्रा नायक और इसके बेटे अविनाश नायक को गिरफ्तार,न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।

 

Rashifal