ताजा खबरें

भगवान विश्वकर्मा पूजा समारोह में ग्रामीणों ने किया विधायक विनय भगत का ऐसा स्वागत,अभिभूत विधायक ने कहा- हर समस्या का होगा समाधान

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जशपुर विधायक अपने काफिले के साथ बगीचा के पंडरीपानी में विश्वकर्मा पूजन में विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे।जशपुर के  विधायक विनय भगत को पंडरीपानी  विश्वकर्मा समाज के लोगो ने लोक नृत्य करते हुए फूल माला से जोरदार स्वागत किया।पंडरीपानी के ग्रामीणों द्वारा पहली बार विश्वकर्मा पूजन कर मूर्ति की स्थापना की थी।जिसके विसर्जन कार्यक्रम में जशपुर के  विधायक विनय भगत  को आमंत्रित किया गया था। ग्रामीणों की मांग पर निमंत्रण स्वीकारते हुए पहुंचे विनय भगत ने कहा कि आप सब के द्वारा किए गए स्वागत और नृत्य हमारे जशपुर की सांस्कृतिक परंपरा है जो मुझे बेहद पसंद है,मेरे रहते आप सभी को चिंता करने की जरूरत नही है।

नृत्य दल को पुरस्कृत करते विधायक विनय भगत

आपके गांव की समस्या अब मेरी समस्या है उसे दूर करने हर सम्भव प्रयास करूंगा । इस बीच ग्रामीणों ने गांव में हो रहे समस्याओं से अवगत कराया,जिसका जल्दी ही निराकरण करने की बात कही,इसके साथ ही विश्वकर्मा समिति के सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विधायक विनय भगत ने  नृत्य दल को भी पुरस्कार स्वरूप नगद राशि प्रदान किया।कार्यक्रम में पहुंचे गायक चंदन दास ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नागपुरी गीत सुनाया जिसे ग्रामीणों द्वारा काफी पसंद किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते विधायक विनय भगत

कार्यक्रम के अंत में भगवान विश्वकर्मा  की विसर्जन रैली विधायक विनय भगत की उपस्तिथि में पारंपरिक नृत्य के साथ निकाली गई।इस आयोजन में विधायक विनय भगत के साथ जनपद उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री संजीव भगत,विधि विगभग के जिला अध्यक्ष राजेश सिन्हा,बीडीसी अमित महतो,ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया,ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन भगत,नागपुरिया गायक चंदन दास,एल्डर मैन अमन सिंह,महामंत्री सतीश कुमार गुप्ता बॉस,के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में पहुँचे विधायक का स्वागत करते नृत्य दल

Rashifal