जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया एटीएम के ट्रांसेक्शन तो मिला 50 रुपये का नकली नोट, तो फिर आगे किया हुआ,,,

[avatar /]

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पत्थलगांव स्वामी आत्मानन्द स्कूल में बच्चों के बीच बचपन के रंग में रंगे नज़र आये। उन्होंने समर कैम्प में बच्चों द्वारा कबाड़ के जुगाड़ से बनाये मॉडल देखे। इसी दौरान उन्होंने बच्चों के एटीएम का निरीक्षण किया। कबाड़ के जुगाड़ से बने इस एटीएम में मुख्यमंत्री ने एटीएम ऑपरेटर बने बच्चों जयंत साहू और प्रीति साहू के निर्देशन में एटीएम से 50 रुपये का ट्रांसेक्शन किया। बदले में मुख्यमंत्री को एटीएम से 50 रुपये का नोट मिला। मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूछा- ये असली है ? जिसके जवाब में बच्चों ने मासूमियत से कहा- नहीं सर, ये नकली है।

Rashifal