ताजा खबरें

जशपुर ब्रेकिंग ड्यूटी नदारद,लिपिक अमित कुमार चौहान निलंबित

जशपुरनगर द प्राईम न्यूज। कलेक्टर महादेव कावरे ने बिना अवकाश स्वीकृत कराए अपने कर्तव्य पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियमों का उल्लंघन करने पर जिला कार्यालय जशपुर के सहायक गे्रड-03 के पद पर कार्यरत श्री अमित कुमार चैहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री अमित का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला कार्यालय जशपुर निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal