जशपुरनगर द प्राईम न्यूज। कलेक्टर महादेव कावरे ने बिना अवकाश स्वीकृत कराए अपने कर्तव्य पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियमों का उल्लंघन करने पर जिला कार्यालय जशपुर के सहायक गे्रड-03 के पद पर कार्यरत श्री अमित कुमार चैहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री अमित का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला कार्यालय जशपुर निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।