- टोनही का आरोप लगा,महिला को पीटा,जुर्म दर्ज
जशपुरनगर द प्राइम न्यूज। जादू टोना कर स्वजन को बीमार करने का आरोप लगा कर महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। शर्मनाक वाकया पत्थलगांव थाना क्षेत्र के घरजियाबथान गांव की है। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्राथमिकी के मुताबिक इस गांव की एक महिला पर जादूटोना करने का आरोप लगा कर आरोपित ईश्वर,कुंवर और त्रिलोचन ने जम कर पीट दिया। मामले में पुलिस ने इन तीनो आरोपितों के खिलाफ 294,506,323,242,34 और टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4,5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
खत्म नहीं हुई हैं,अंधविश्वास की जड़ें
21 वी सदी के भारत मे भी अंधविश्वास की जड़े मजबूती से जमी हुई है। जादू टोना को लेकर गम्भीर अपराधों का सिलसिला पूरे देश मे चल रहा है। इस समस्या से निबटने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए,दीजिए द प्राइम न्यूज के माध्यम से सुझाव।