ताजा खबरें

मायके पहुंच कर भी ससुरालियों ने विवाहिता को किया प्र​ताड़ित,जुर्म दर्ज

 

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज ब्यूरो। ससुराल में दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से परेशान विवाहि,स्वयं की और बच्चें की जान बचाने के लिए मायके आ गई। लेकिन दहेज के लालच में अंधे हुए ससुरालियों ने यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। आरोपितों ने मायके पहुंच कर भी उसके साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने पीड़िता के जेठ और सास सहित चार आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया है।

 

मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के डांगबंधी गांव की है। पीड़िता पंकेश्वरी चौहान ने तुमला पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उसका विवाह तपकरा थाना क्षेत्र के गांव बरकसपाली में उदयनाथ से हुआ था। शादी के कुछ ही दिनों के बाद ससुराल में उसे दहेज की मांग करते हुए आरोपिता मोनिका चौहान,ललिता चौहान और सरस्वती चौहान ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। गर्भवती होने पर ससुराल के लोगों ने उस पर अनर्गल आरोप लगाते हुए,गभपात कराने का प्रयास भी किया।

पीड़िता ने दिया बयान

पीड़िता के मुताबिक स्वजनों के दबाव में आ कर उसके पति ने उसे मायके पहुंचा दिया। कुछ दिनों बाद वह जेठ आरोपित रविन्द्र चौहान के कहने पर मायके से वापस ससुराल आ गई। आने के बाद फिर से प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया। मारपीट से सिर व छाती में चोट आने पर ईलाज के लिए अस्पताल ना जाने देने का आरोप भी पीड़िता ने लगाया है। मारपीट से तंग आकर पीड़िता फिर से वापस मायके आ गई। घटना दिनांक 22 जून को उसके बेटे रास्परित का जन्म दिन था। उसको देखने के लिए जेठ रविन्द्र चौहान उसके मायके आए और रास्परित को देखने से रोकने पर उसके साथ मारपीट करने लगे।

मामला दर्ज

पीड़िता की रिपोर्ट पर तुमला पुलिस ने आरोपित रविन्द्र चौहान,मोनिका चौहान,ललिता चौहान और सरस्वती चौहान के खिलाफ धारा 498 ए,323 और 34 के तहत अपराध पंजिबद्व कर लिया है। थाना प्रभारी जे एक्का ने बताया कि अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal