ताजा खबरें

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

 

 

धमतरी/ जिले के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की अवैध रूप से खरीदी-बिकी और इस व्यवसाय से संलिप्त व्यक्तियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा सख्त निर्देश दिये गए हैं

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में आरोपियों कि पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल तकनीकी धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा नशीली टेबलेट खरीदी-बिकी करने वाले आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

दिनांक 18.12.2023 शहर पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की 03 व्यक्ति विंध्यवासिनी वार्ड समारू हॉटल के पास अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिकी करने की सूचना में मौके पर जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ गया, जिन्होने अपना नाम 01. लक्की गिदवानी 02 संजय काजवानी 03 गौरव सोनी निवासी धमतरी का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से 06 पैकेट Nirosum nitrazepam प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 600 नग मिला। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या कागजात नही होना बताये। आरोपियों के कब्जे 06 पैकेट Nirosum nitrazepam प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 600 नग कीमती करीब 4260/-रू को जप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध धारा 21.22 नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

*गिरफ्तार आरोपी में लक्की  गिदवानी पिता सुरेश गिदवानी सा. गुरूद्वारा गली के पास पुराना बस स्टैण्ड धमतरी । संजय काजवानी पिता श्रीचंद काजवानी सा. बनियापारा वार्ड धमतरी गौरव सोनी पिता हीरालाल सोनी सा. बनियापारा धमतरी, है

उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, निरीक्षक ब्रिजेश तिवारी, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, थाना धमतरी से उप. निरीक्षक विनोद शर्मा सउनि. बिरेन्द्र बैस एवं सायबर सेल से प्रआर. देवेन्द्र राजपूत, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना,मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर,योगेश ध्रुव, मनोज साहू,फनेश साहू थाना धमतरी से अनुराग पाण्डेय,अंकुश नंदा की सराहनीय भूमिका रही है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal