फरसाबहार द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क नितीश कुमार : बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने फ़रसाबहार,कोतबा एवं कांसाबेल में कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों की बैठक ली साथ ही उनको रिचार्ज किया,
कांग्रेस जिला अध्यक्ष यादव ने कहा कि पहले डायरी एवं कागजो के माध्यम से सदस्य बनाया जाता था जो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक के लोग ही आप को जान पाते थे । वही अब डिजिटल सदस्य बनने पर आप को दिल्ली में सीधा देख सकेंगे । और आप सीधे राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी पदाधिकारीयों के नजर में रहेंगे ।
यादव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज निर्देश दिया है कि, 5 मार्च तक प्रति पदाधिकारीयों को 100 सदस्य बनाना है । ताकि प्रदेश से सूची जारी किया जा सके साथ ही । बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल सदस्यता अभियान में जोर लाएं ।
सभी जॉन, बूथ, के सदस्य एवं पदाधिकारीयो से कहा की सभी का अभियान में एक्टिव रहें बैठक में कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री महेश त्रिपाठी , आईटी सेल जिला अध्यक्ष नीरज पारीक ,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नीरंजन ताम्रकार ,कांसाबेल ब्लाक अध्यक्ष पुनम गुप्ता,पुनमचंद पैंकरा , सहित सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।