जबलपुर: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। जहां विधायक तरुण भनोट, विधायक लखन घनघोरिया,विधायक विनय सक्सेना सहित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और शहरी ग्रामीण क्षेत्रों के संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि यह पत्रकार वार्ता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आगमन को लेकर आयोजित की गई थी। दरअसल रविवार 16 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जबलपुर आगमन होने वाला है। जिसके चलते पार्टी के सभी संगठन के सदस्य उनके आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।