ताजा खबरें

वार्ड ब्वॉय ने की महिला डॉक्टर की हत्या की कोशिश।

 

महाराष्ट्र: के नासिक में एक निजी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय ने डांटे जाने पर महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक वार्ड ब्वॉय ने प्रेमिका के सामने डांट-डपट किए जाने पर कैंची से वार कर एक महिला डॉक्टर को गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना गंगापुर रोड पर निम्स अस्पताल में हुई थी. घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीड़ित डॉक्टर सोनल दराडे ने वार्ड ब्वॉय और उसकी प्रेमिका को डांटा था. इससे नाराज वार्ड ब्वॉय ने उसके गले और पेट पर दो कैंची से हमला कर दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर दराडे की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं. अधिकारी ने कहा, “आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.” पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि डॉक्टर सोनल दराडे की हालत में सुधार होने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal