ताजा खबरें

थाना के बैरक में मिली एएसआई की लाश से सनसनी | शरीर पर चोट के निशान।

 

रायपुर: एएसआई नगेंद्र सिंह परिहार की लाश थाना परिसर में मिलने से कोरबा जिले में सनसनी फैल गई है। पहली नजर में मामला हत्या से जुड़ा दिखाई पड़ रहा है। मामले की सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नगेंद्र सिंह परिहार की बॉडी आज सुबह उनके बैरक में मिली। बैरक का दरवाजा टूटा हुआ था और शरीर पर चोट के निशान हैं। नागेंद्र सिंह परिहार थाने में उप सहायक निरीक्षक के पद पर तैनात थे। मामले से पुलिस आला अधिकारी सहित कोरबा जिले में सनसनी फैल गई है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal