ताजा खबरें

तेज रफ़्तार कार ने चार लोगों को रौंदा, एक मवेशी की मौत, थाने में कार छोड़कर भागे आरोपी।

 

जिले में एक तेज रफ़्तार कार ने अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को रौंद दिया है। जिससे चारों को गंभीर चोटें आई है। वहीं इस कार ने एक मवेशी को भी ठोकर मार दी है। इससे उसकी मौत हो गई है। वहीं आरोपियों ने विश्रामपुर थाने में गाड़ी छोड़कर भाग निकले है। कार सवार आरोपियों का टोल नाका से CCTV फुटेज भी मिला है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां बैकुंठपुर से आ रही वरना कार ने बीती रात अलग-अलग जगह पर चार लोगों को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में सभी को गंभीर चोटें आई है। उसी कार की ठोकर से एक मवेशी की भी मौत हो गई है। इसके बाद कार सवार टोल प्लाजा पहुंचा और वहां के बगल वाली गेट को वह अपने सहयोगी की मदद से खोलकर भाग गया। टोल प्लाजा में लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई है।

 

CCTV फुटेज में साफ तौर पर कार सवार लोग दिख रहे हैं। टोल प्लाजा से भागने के बाद आरोपी अपनी गाड़ी विश्रामपुर थाने में छोड़कर फरार हो गया। जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है उस वरना कार का नं. CG29-AD-7150 काला रंग का है, वाहन विश्रामपुर का बताया जा रहा है। दुर्घटना में घायलों का जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर कार चालक की तलाशी शुरू कर दी है

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal