ताजा खबरें

जिले के नए कप्तान, IPS गिरिजा शंकर ने पदभार किया ग्रहण, कहा बेहतर पुलिसिंग पर किया जाएगा काम,असमाजिक तत्वों पर होगो कड़ी कार्यवाही,

 

मुंगेली जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने एसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है,इस अवसर पर जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय सहित पूरे महकमें ने उनका स्वागत किया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जयसवाल ने कहा कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा, इसके साथ ही समुदायिक पुलिसिंग के मध्यम से  लोगो के बीच जागरूकता लाने के साथ  जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जाएगा, साथ ही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जिले थाना चौकीयो में पहुंचने वाले फरियादियो की बात सुनी जाएगी और अपराध को रोकना मुख्य काम रहेगा, गिरिजा शंकर सीनियर आईपीएस अफसर है, जो जशपुर, नारायणपुर में अपनी सेवाएं दे चुके है और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते है…

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal