ताजा खबरें

रायपुर में बड़ा हादसाः 3 लोगों की मौत, 1 की हालत नाजूक, राखड़ की कर रहे थे खुदाई ।

 

रायपुर: के सिलतरा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सांकरा श्मशान घाट के पास राखड़ की खुदाई करने के दौरान 2 महिला और 1 पुरुष उसमें दब गए जिससे तीनों की मौत हो गई। वहीं 15 वर्षीय नाबालिग भी बुरी तरह से घायल है। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिया है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि, यहां ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे। जिसमें कोयला रहता है, जिसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के काम आता है। यहां सुरंग लंबी थी जो धरधराकर अचानक गिर गई। इसमें दबने से 3 की मौत हो गई वहीं 1 घायल है जिसका इलाज जारी है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal