दुर्ग: पुलिस कड़ी मेहनत और लगन से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में चोरी या गुम हो चुके 101 मोबाइल फोन, जिसकी कीमत 12.50 लाख रुपए से अधिक है को पुलिस ने खोज निकाला है। अब इन मोबाइल को उनके मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है। कई मालिकों को यह खुशी सोमवार को ही मिल गई, जब उन्हें अपना मोबाइल वापस मिला। पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर सिक्स में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने मीडिया को संबोधित करते हुए इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिनका मोबाइल गुम या चोरी हुआ है वो संबंधित थाने में आवेदन देकर अपना मोबाइल फोन पा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को उनके फोन वापस किए।
जानकारी पर अपना फोन लेने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे एक शख्स ने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को बताया कि उसका फोन पॉकेट से गिर गया था, जिसकी कीमत 14 हजार रुपए है। सर ने जब पूछा कि क्या काम करते हो, कितना कमाते हो, तो उसने 11 हजार रुपए महीना कमाने की बात कही। सर ने शख्स को लापरवाही ना बरतने और फोन को सुरक्षित रखने की बात कर उसका खोया मोबाइल उसे वापस कर दिया। मोबाइल पाकर शख्स खुशी से झूम उठा।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय के निर्देश पर एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट ने 2022-23 में गुम और चोर हुए मोबाइलों की खोजबीन शुरू की। शुरुआत में आवेदन पत्रों से मोबाइल की जानकारी निकाली गई। इसके बाद एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट टीम द्वारा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 101 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईलों जुमला कीमती तकरीबन 12.50 लाख रूपये का बरामद किया गया।
खोजबीन में बरामद मोबाइल को दुर्ग पुलिस संबंधित आवेदकों को उन्हें बुलाकर लौटा रही है। इस काम में एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट टीम का महत्वपूर्ण योगदान है। दुर्ग जिले में जिन्होंने मोबाइल गुम या चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई है वो संबंधित थानों में जाकर अपने मोबाइल की जानकारी ले सकते हैं। पुलिस बरामद फोन की जानकारी सोशल मीडिया (फेसबुक, इन्सटाग्राम, ट्वीटर) पर पोस्ट कर रही है। इसमें बरामद मोबाईल के IMEI नंबरों की लिस्ट है। संबंधित लोग इसका मिलान कर एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते है।
दुर्ग जिले के थानों में गुम मोबाईल के संबंध में लगातार रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही थी। इस पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग आनंद छाबड़ा (भा.पु.से) ने पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव (भा.पु.से) को गुम मोबाईलों की पतासाजी कर प्रार्थियों के सुपुर्द करने का निर्देश दिया। इस आदेश के बाद अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा. पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) प्रभात कुमार (भा.पु.से.) और उप पुलिस अधीक्षक क्राईम राजीव शर्मा (रा.पु.से.), प्रभारी एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट दुर्ग निरीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा अभियान चलाकर गुम और चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया गया।