जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : महाशिवरात्रि के अवसर पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल बगीचा विकासखंड के कैलाश गुफा में लगने वाले तीन दिवसीय के मेले का निरीक्षण किया और कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली |
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-in-the-case-of-prostitution-the-police-arrested-the-absconding-accused-kidnapping-the-minor-and-the-mother-and-son-used-to-do-prostitution-trade-together-in-the-case-the-mother/
उन्होंने मेले स्थल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं| साथ ही श्रद्धालुओं को कैलाश गुफा का दर्शन करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए इसका भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है |
https://theprimenews24.com/breaking-news-traumatic-road-accident-speeding-scooty-fell-into-the-ditch-two-people-died-on-the-spot/
कलेक्टर और एसपी ने मेले स्थल में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक पड़ने पर लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं | इस अवसर पर बगीचा एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे
https://theprimenews24.com/breaking-news-the-gambling-festival-was-decorated-in-the-courtyard-of-the-house-the-police-killed-the-raid-and-got-so-much-money-and-the-gambler/