जशपुर: महिला के घर घुसकर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जिले की सन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार,
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सन्ना थाना क्षेत्रान्तर्गत की पीड़िता ने थाना में आकर गुड दर्ज कराई कि वह अपने पति के साथ अंबिकापुर में रहकर मजदूरी करते हैं, बच्चे भी वहीं पढ़ाई करते हैं। दीपावली त्यौहार मनाने प्रार्थिया अपनी पुत्री के साथ थाना सन्ना क्षेत्रान्तर्गत गृह ग्राम आये थे, 22 अक्टूबर दिन शनिवार को दोपहर के समय प्रार्थिया की पुत्री लकड़ी लेने जंगल गई थी, प्रार्थिया घर में दोपहर करीब 2-3 बजे जमीन में चटाई बिछाकर सोई थी उसी समय आरोपी सुखराम घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुस आया और प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, प्रार्थिया द्वारा चिल्लाने पर आरोपी सुखराम घर से भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना-सन्ना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के दिषा-निर्देष एवं मार्गदर्षन में विवेचना दौरान थाना सन्ना पुलिस द्वारा आरोपी सुखराम उम्र 55 वर्ष साकिन चम्पा उरांवटोली थाना-सन्ना जिला-जषपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक समय को अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक भरतलाल साहू थाना प्रभारी सन्ना, प्रआर दिलीप कुमार मिंज, आरक्षक प्रदीप पाण्डेय, आरक्षक सुरेष राम, आरक्षक सलीम कुजूर का विषेष योगदान रहा।