जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले की पत्थलगांव पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर,शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने पीड़िता को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था,
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित के पिता ने 8 जून को पचगांव थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी 7 जून को किसी काम से घर से बाहर निकली थी और वापस नहीं लौटी परिजनों द्वारा उसे आसपास कई जगह पता तलाश किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला इस दौरान परिजनों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीड़ित की बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने की बात का पता चला जिसकी रिपोर्ट पीड़ित पिता के द्वारा पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई गई, मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की,
वहीं पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना के साथ ही साइबर सेल के सहयोग से पीड़िता का सरगुजा के सीतापुर के ग्राम आरा में रहने की सूचना मिली, पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पत्थलगांव पुलिस की टीम सीतापुर के लिए रवाना हुई और आरोपी परमेश्वर दरगाह के घर से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया, आरोपी को हिरासत में लिया,
पुलिसिया पूछताछ के दौरान 16 साल की नाबालिक ने अपने बयान में बताया कि 7 जून को परमेश्वर बरगाह उसे बहला-फुसलाकर शादी करूंगा कहकर पहले जंगल लेकर गया और दुष्कर्म किया और उसके बाद अपने घर ले जा कर रखा और वहां भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पीड़िता के कथन के अनुसार पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 366(क), 376(2)(एन) एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत परमेश्वर बरगाह निवासी ग्राम आरा सीतापुर जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मल्लिका तिवारी, स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, आर. राजेश कालो, आर. लवकुमार चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।