ताजा खबरें

Breaking jashpur : इलाज कराने के डर से 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर छोड़कर हुई थी गायब, पुलिस ने सकुशल किया बरामद माता-पिता को किया सुपुर्द,,,

जशपुर कुनकुरी पुलिस ने 16 वर्षीय गुम हुई नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है इस संबंध में कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 जुलाई को प्रार्थी महिला ने कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 16 जून से घर से बिना बताय कहीं चली गई है आसपास रिश्तेदारों से पता किया जाने पर उसका कुछ भी अता पता नहीं चला और उसका मोबाइल भी बंद है, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू की,

कुनकुरी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा पीड़िता की पता तलाश के दौरान बालिका के ग्राम गिनाबहार में होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम के द्वारा बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया, ने बताया कि पुलिस द्वारा बालिका से पूछे जाने पर बालिका ने बताया कि उसके घर वाले इलाज के लिए उसे लेकर जा रहे थे तो वह डर से अपने घर से किसी को बिना बताए बिना बाहर चली गई और अपना मोबाइल भी बंद कर दी थी,

महिला पुलिस अधिकारी द्वारा बालिका को समझाया गया कि अपने घर में बिना बताए वह कहीं ना जाए बालिका को उसके माता-पिता के हाथों पुलिस टीम के द्वारा सकुशल सौंप दिया गया प्रकरण में बालिका को बरामदगी में थाना प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक भास्कर शर्मा मानेसर साहनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,

 

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal