Breaking jashpur : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, बालिका भी सकुशल बरामद, आरोपी ने बेचने का किया था सौदा लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोचा, पढ़िए पूरी खबर,,,,

जशपुर जिले में मानव तस्करी सहित 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है आरोपी नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा कर मध्यप्रदेश ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद 30 हजार में उसका सौदा भी कर दिया, लेकिन पुलिस की सक्रियता है नाबालिक को कितने समय चालिया और पहले ही नाबालिक को बरामद कर आरोपी को मध्यप्रदेश के गिरफ्तार कर लिया है,

घटना जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र की है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी कोतबा क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पिता ने 15 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है जिसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध का मामला दर्ज किया था और नाबालिग की खोजबीन शुरू की थी,

पुलिस नाबालिक लड़की का सरगर्मी से तलाश कर रही थी इसी बीच पुलिस की साइबर सेल को नाबालिक का लोकेशन राजस्थान के ग्राम सनोरिया में मिला लोकेशन मिलते ही पुलिस की टीम जशपुर से सीधा राजस्थान के लिए रवाना हुई लेकिन तब तक आरोपी के साथ नाबालिक मध्यप्रदेश के इलाके में आ गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मध्य प्रदेश हाई और लोकेशन के आधार पर है नाबालिक को भेसवा मंदिर मध्यप्रदेश से बरामद किया वहीं आरोपी को भी अभिरक्षा में ले लिया और कोतबा ले आई,

इसके बाद नाबालिक ने पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराया तो पुलिस भी चौक गई दरअसल आरोपी ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता का 30 हजार में सौदा भी तय कर दिया था नाबालिक द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में नाबालिग ने बताया कि आरोपी से परिचय फोन के माध्यम से हुआ था, आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया ओर बाद में उसे बेचने के उद्देश्य से राजस्थान ले गया था वहां पर नहीं बिकने पर वापस ग्राम भैसवा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश में आने पर 30 हजार रुपए में बेचने की बातचीत किया था लेकिन उसके पहले की वह उसे बेच पाता पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,

वही मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान और मामले की जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 366(क),376(2)(N) एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के मामला दर्ज कर आरोपी कतलु लोधी निवासी सूरजपुरा भोपाल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पीड़िता को बरामद करने में टुमारो गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी, प्र.आर. रामानुजम पांडेय, आर. सोनू सिंह, म.आर. अल्पना तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Rashifal