ताजा खबरें

Breaking jashpur : महिला से दुष्कर्म नहीं कर सका तो चाकू से जान से मारने का किया प्रयास, घर में अकेली देख महिला के घर मे घुस किया छेड़छाड़, आरोपी को पुलिस ने 2 घंटे में किया गिरफ्तार,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ 45 वर्षीय महिला को घर में अकेला देख दुष्कर्म करने की नियत से छेड़छाड़ करने एवं दुष्कर्म न कर पाने के असफल प्रयास के बाद महिला को चाकू से जान से मारने का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है, घटना जिले के तपकरा थाना क्षेत्र की है।

Police : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध जशपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,140 से अधिक वाहन चालकों पर 39 हजार से अधिक का जुर्माना,,,,,

घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय विवाहित महिला ने 19 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी दिन दोपहर करीबन 2:30 बजे वह घर में अकेली थी, और घर के आंगन में बैठकर घरेलू काम कर रही थी,

GOOD NEWS : जशपुर पुलिस जिले भर में चला रही ”नशे से आजादी पखवाड़ा“अभियान,लोगों को नशीली दवाओं,नशा के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही जागरूक, नशे के सौदागरों सहित नशेड़ीयो पर कर रही कार्यवाही,,,

उन्होंने बताया कि उसी दौरान आरोपी श्रवण साहेब पैकरा पीड़िता के घर आया और उससे बातचीत करने लगा कुछ देर बात करने के बाद गलत नियत रखते हुए हाथ को पकड़कर जबरदस्ती घर के अंदर ले गया और छेड़छाड़ करने लगा, और दुष्कर्म का प्रयास किया चिल्लाने पर आरोपी के द्वारा पीड़िता का मुंह बंद कर दिया गया और जान से मार डालने के उद्देश्य से चाकू से पीड़िता के गला के किनारे रेत कर गंभीर चोंट पहुंचाया।

CRIME NEWS : नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने के 12 मामलों में 12 शराबी गिरफ्तार, पुलिस द्बारा अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम् के तहत् लगातार की जा रही कार्यवाही,,

उन्होंने बताया कि दौरान पीड़िता की हल्की आवाज पड़ोसियों ने सुन ली और पीड़िता की घर की ओर है तब आरोपी पीड़िता को छोड़कर वहां से फरार हो गया जिसके बाद पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट तक करा थाने में दर्ज कराई उन्होंने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध
धारा 354, 307, 450 के तहत् मामला दर्ज किया,ओर आरोपी की पता तलाश में जुट गई,

जशपुर पुलिस का अनवरत जारी है ‘‘विश्वास अभियान‘‘ जिले भर में चलीत थाना लगाकर कर महिला अपराधों,मानव तस्करी,घरेलू हिंसा,टोनही प्रताड़ना, साइबर अपराध सहित अभिव्यक्ति ऐप के इस्तेमाल के प्रति कर रही जागरूक,,,,,

इस दौरान पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी के घर सहित आसपास दबिश देने लगी तभी आरोपी दबिश के दौरान घर में छुपा हुआ मिला पुलिस ने आरोपी श्रवण साय पैंकरा को हिरासत में लिया और है ले आई , पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया।पुलिस ने आरोपी श्रवण साय पैंकरा खक्सीटोली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, आर.राजेन्द्र रात्रे, आर.संतु राम यादव, आर.प्रवीण टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।

Rashifal