जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 27.10.2021 को जिले के समस्त बैंकों के अधिकारियों की कार्यालय में मीटिंग ली गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों को बैंकों की सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैंकों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने, बैंक/ए.टी.एम. में 24 घंटे आवष्यक रूप से गार्ड रखने, बैंक के कर्मचारियों तथा कैश वाहन में कार्यरत कर्मचारियों का अनिवार्यतः चरित्र सत्यापन कराने, बैंकों के बाहर वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था तथा सुरक्षा हेतु निर्देश दिये गये। बैंकों के प्रवेश द्वार एवं भीतर में पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, पुलिस नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से चस्पा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैंकों के अलार्म सिस्टम को दुरूस्त रखते हुये बैंक अधिकारियों को कहा गया कि उन्हें आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है कि बैंक का अलार्म बजने पर तत्काल नजदीकी थाना/पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।
बैंक अधिकारियों को सुरक्षा ऑडिट वितरित किया गया, जिसमें बैंक की सामान्य जानकारी (बैंक का नाम, शाखा का नाम, कोड व पता, बैंक शाखा का दूरभाष, शाखा प्रबंधक का नाम, मो.नं., ई-मेल आईडी, द्वितीय अधिकारी का नाम, मो.न., ई-मेल आईडी, जिला नियंत्रक अधिकारी का नाम, पद मोबाईल एवं कार्यालय का नाम पता), बैंक शाखा में गार्ड उपलब्ध है या नहीं, 24 घंटे उपलब्ध है या केवल दिन में, बैंक के चेस्ट में काम्बिनेशन लॉक सिस्टम है या नहीं, काम्बिनेशन लॉक खोलने के लिये चाबी कम से कम दो अधिकारियों के पास है या नहीं, क्या बैंक में चेस्ट/स्ट्रांग रूम में टाईम डिले लॉक है या नहीं, अलार्म सिस्टम-बैंक में फायर अलार्म है या नहीं, अनाधिकृत प्रवेश पर सचेत करने वाला अलार्म सिस्टम है अथवा नहीं, अलार्म सिस्टम केवल सायरन बजाने तक ही सीमित है अथवा बैंक के अधिकारियों/पुलिस के पास एस.एम.एस./कॉल से इसकी सूचना भेजने की व्यवस्था है या नहीं। अलार्म सिस्टम (मुख्य द्वार, कैश काउंटर, चेस्ट रूम, प्रबंधक कक्ष) में से किन-किन स्थानों पर लगा है। पैनिक बटन है या नहीं, पैनिक बटन बैंक के किन-किन (प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, कैषियर, सभी बैंक कर्मी) के पास है। सभी अलार्म चालू अवस्था में है या नहीं। वीडियो सर्विलांस सिस्टम- वीडियो सर्विलांस कैमरा है अथवा नहीं, वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा है अथवा नहीं, वीडियो सर्विलेंस कैमरा में नाईट विजन रिकार्डिंग एवं मोशन डिटेक्टर है अथवा नहीं। सी.सी.टी.व्ही कैमरा की पोजीशन किन-किन स्थानों पर लगा है-मुख्य प्रवेश, कैश काउंटर, चेस्ट रूम, प्रबंधक कक्ष, पार्किंग स्थल पर है या नहीं। सी.सी.टी.व्ही. सिस्टम चालू अवस्था में है या नहीं। सुरक्षा उपकरणों का नियमित अनुरक्षण होता है अथवा नहीं। बैंक के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के संचालन का ज्ञान है या नहीं। बैंक में कैष का आमद रफ्त करने वाली एजेंसी का नाम, मोबाईल नंबर, एजेंसी का पुलिस वेरिफिकेषन हुआ है या नहीं। बैंक की आंतरिक दीवार-बैंक की कैश चेस्ट कांक्रीट या किसी अन्य धातु का बना है। पुलिस अधिकारी का बैंक के संबंध में सुरक्षागत आंकलन किया गया या नहीं। इन समस्त बिन्दुओं पर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, आई.डी. खेस, अनिरूद्ध कुमार माझी,कुरेशी परवेज -भारतीय स्टेट बैंक, मनीष बड़ा – सेन्ट्रल बैंक, अशोक कुमार,सुधीर कुमार – उत्कर्ष बैंक, गरिमा यादव, मनोरंजन साहू, असून कुमार, मनीष बड़ा, एम. गुप्ता, विनित कुमार लाल – छग राज्य ग्रामीण बैंक, विमल ओड़िया -आई.डी.बी.आई बैंक, गौतम कुमार,अरूण मेहरा आई.डी.एफ.सी. बैंक, अशोक कुमार -यूनियन बैंक, अविलाश पिलाई -एक्सिस बैंक, हेमंत कुमार एक्का -पंजाब नेशनल बैंक, सुमित कुजूर -इंडियन बैंक, प्रभात कुमार, कुबेर सिंह -बैंक ऑफ इंडिया, जावेद अहमद -एच.डी.एफ.सी. बैंक, आर.के. चौबे- केनरा बैंक इत्यादि उपस्थित थे।