जशपुर द प्राइम न्यूज़ पानी पीने के बहाने घर में घुसे 33 वर्षीय युवक ने 12 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, वही मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को महेश 3 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 456 भा.द.वि. 9, 10 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाहीकी है, मामला जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का है,
पुलिस से से मिली जानकारी के अनुसार तपकरा थाना क्षेत्रांतर्गत के प्रार्थी पिता ने 3 जुलाई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 जुलाई की रात्रि में यह अपने पत्नी बच्चों के साथ खाना खाकर घर अंदर सो गया था कि भोर करीब 4 बजे प्रार्थी के घर का दरवाजा को धक्का देकर आरोपी नवीन एक्का इनके घर में घूस गया और प्रार्थी से पीने के लिये पानी मांगा एवं घर में बैठ गया, कुछ देर बाद प्रार्थी किसी कार्य से घर से बाहर चला गया, प्रार्थी की पत्नी किसी अन्य कमरे में थी एवं उसकी नाबालिग लड़की घरेलू कार्य कर रही थी, उसी दौरान मौका देखकर आरोपी नवीन एक्का उसकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ किया एवं वहां से भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354, 456 भा.द.वि. 9, 10 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना तपकरा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पता-तलाश कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी नवीन एक्का को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी नवीन एक्का उम्र 33 साल निवासी लावाकेरा जूनाडीह थाना तपकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक एल.आर. चौहान, आर. राजेन्द्र रात्रे, आर.संतु राम यादव, आर. प्रवीण टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।