ताजा खबरें

Breaking jashpur : अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही,अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 60 बोतल विस्की एवं 15 बोतल बियर,जप्त, जशपुर पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही,,

Breaking jashpur : अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही,अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 60 बोतल विस्की एवं 15 बोतल बियर,जप्त, जशपुर पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही,,

जशपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है ताजा मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है जहां भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा को पुलिस ने पकड़ा है मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है,

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मदन राम चौहान ग्राम लुड़ेग में अपने किराए के मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बिक्री करने हेतु रखा है, पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर ग्राम लुडेग में मदन राम चौहान के घर में दबिश थी दबिश के दौरान पुलिस को मदन राम के घर से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला,

आरोपी के कब्जे से पुलिस की टिम ने 60 पॉव अंग्रेजी एवं 15 बॉटल बीयर शराब जप्त को जिसकी कीमत कीमती 10350 है वही मामले में पुलिस ने आरोपी मदन राम चौहान को धारा 34(2) आबकारी एक्ट गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है वही इस कार्यवाही आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम में निरीक्षक मल्लिका बनर्जी, स.उ.नि. खिरोवती बेहरा, म.प्र.आर. रीना यादव, आर. पवन पैंकरा, आर. सुरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal