ताजा खबरें

ब्रेकिंग जशपुर : 14 वर्षीय नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार वहीं बालिका को बनारस से किया गया बरामद

द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क कुनकुरी । कुनकुरी पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं उसके साथ जबरन शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं नाबालिक को पुलिस ने बनारस से बरामद किया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुनकुरी के थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने   बताया कि दिनांक 22 जुलाई को प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई  इसकी पुत्री पसुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी और वापस नहीं आई आसपास पता तलाश पर नाबालिग बालिका का कोई पता नहीं चला। जिस पर से कुनकुरी पुलिस ने  धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा  अपहृत बालिका का लगातार पता तलाश कर अपहृत बालिका का लोकेशन लिया गया जा रहा था इसी दोरान अपहृत बालिका कृष्णा पाठक निवासी जशपुर के साथ वाराणसी में होना पता चला जिस पर पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में तत्काल टीम रवाना करते हुए अपहृता नाबालिग को 25 जुलाई को बनारस से बरामद कर लिया गया,

उन्होंने बताया कि नाबालिग से पूछताछ पर नाबालिक के द्वारा  बताया गया कि कृष्ण कांत पाठक के द्वारा जबरन कई बार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया, जिस पर धारा 376, 366, ipc 4,5,6 पोक्सो  के अंतर्गत कृष्ण कांत पाठक पिता केदारनाथ पाठक उम्र 23 वर्ष निवासी जशपुर दरबारी टोली को  दिनांक 26 जुलाई को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

विवेचना कार्यवाही ,बालिका के बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी  भास्कर शर्मा , सउनि बैजंती किंडो , प्रधान आरक्षक प्रकाश बाजपेयी  , आरक्षक इलिस्टर कुजूर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal