ताजा खबरें

????Breaking jashpur : बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,जशपुर कुनकुरी क्षेत्र के युवा हुए थे ठगी का शिकार,,,

 

जशपुर पुलिस ने शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी रायपुर राजनांदगांव रहने वाले है, आरोपियों ने मिलकर बेरोजगारों से 50 लाख से अधिक की ठगी को दिया था अंजाम

मामले की जानकारी देते हुए कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला कुलकुली थाने में दर्ज कराया गया था उन्होंने बताया कि ग्राम घटगांव के रहने वाले पीड़ितअनिरुद्ध भगत के द्वारा पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराया गया था कि डी एन मिश्रा,नासरीत तिग्गा एवं तेजप्रकाश टोप्पो के द्वारा उसे एवं अन्य कई लोगों से भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम से लाखों रुपए की ठगी की गई है।

पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत की जांच उपरांत प्रमाणित पाए जाने पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध
धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी द्वारिका नाथ मिश्रा निवासी कुनकुरी, नासरित तिग्गा निवासी बरांगजोर कुनकुरी एवं तेज प्रकाश टोप्पो निवासी खरवा टोली कुनकुरी को पूर्व में 1 जून 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था

गिरफ्तार कर भेजे गए आरोपियों द्वारा मामले में दो आरोपियों कोमल सिंह और सुरम पल्ली श्रीनिवास को पैसे देने की बात कही गई थी जिनकी गिरफ्तारी शेष थी जो वर्तमान में रायपुर के जेल में बंद थे पुलिस ने आरोपी कोमल सिंह महानदियां निवासी खुर्शी टोली राजानंदगांव एवं सुरम पल्ली श्रीनिवास राव रायपुर को प्रोडक्शन वारंट ओर सेंट्रल जेल रायपुर से लाया गया,

वहीं मामले को लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ करने आरोपी ने बताया कि लगभग 50 लाख रुपये जशपुर एवं कुनकुरी क्षेत्र के लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर सभी मिलकर पैसा लिए थे, इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी सूरम पल्ली से रायपुर सिविल लाइन थाना में एक लाख 40 हजार रुपए एवं एक नग मोबाइल जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी कोमल महानदिया से खरीदा गया कार व 50 हजार रुपए जप्त किया गया है। मामले में दोनों ही आरोपियों को जशपुर पुलिस ने गिरफतार कर लिया है,प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्र.आर. परम जीत, आर. अमित एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal