????Breaking jashpur : सूने मकानों में आभूषण सहित नगदी की चोरी के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सहित सहयोगियों गिरफ्तार,आरोपी उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर चोरी की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम,,,पढिये पूरी खबर,,,,

जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक ही रात में सुने पड़े तीन मकानों का ताला तोड़कर चोरी के मामले का पत्थलगांव पुलिस ने पर्दाफाश किया है, मामले में पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है,आरोपी उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर चोरी की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम,

घटना के संबंध में पत्थलगांव पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव में एक ही दिन में तीन जगहों में चोरी की वारदात हुई थी, पत्थलगांव निवासी पीड़ित पवन अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल, 16 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक शादी समारोह में अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे, और 16 जून को ही रात को जब वापस अपने घर पहुंचे तो उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था एवं अंदर का पूरा सामान बिखरा हुआ था दोनों के घर से अज्ञात आरोपियों द्वारा सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी रकम 14 हजार की चोरी कर ली गई थी, पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए,

पुलिसवाला सरगर्मी से शातिर चोरों की तलाश की जा रही थी तभी संदेह के आधार पर पुलिस ने सलीम खान राजू कुजूर और कुशल कुमार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया पुलिसिया पूछताछ के दौरान तीनों ही आरोपियों ने चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया और दोनों ही स्थानों में हुई चोरी में 14 हजार एवं 6 चांदी का सिक्का को आपस में बांटने के बाद भी आरोपी ने स्वीकार,

वही मामले में पुलिस ने वहीं आरोपियों द्वारा की गई चोरी की रकम में से 2 हजार 5 सो एवं 4 नग चांदी के सिक्के को भी बरामद कर लिए, मामले में पुलिस ने आरोपी सलीम खान उम्र निवासी सिकरी जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश, राजू कुजूर निवासी चिडरापारा एवं कुश कुमार निवासी कश्मीरी गली पत्थलगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम के निरीक्षक मल्लिका बनर्जी, स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, प्र.आर. इग्नासियुस एक्का, आर.सुरेन्द्र यादव, आर.भवानी लाल कहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Rashifal