ताजा खबरें

Breaking Jashpur : ओड़िसा सीमा पर बनाये गए चेकपोस्ट पर पुलिस ने मारुति वेन से लाखों का गांजा किया जप्त, उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर लेजाया जा रहा था गांजा, 1 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क :  तपकरा पुलिस ने छत्तीसगढ़ ओड़िशा सीमा पर बनाये गए चेकपोस्ट पर जाँच के दोरान एक मारुति कार से गांजा की तस्करी करते पकड़ा है, साथ मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार भी किया है वही एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, जप्त गांजे की कीमत लगभग साढ़े 4 लाख से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज 18 जनवरी की सुबह लावाकेरा चेक पोस्ट में तैनात पुलिस स्टॉफ द्वारा प्रत्येक वाहन को रोककर बारीकी से जांच की जा रही थी, उसी दौरान लगभग साढ़े 4 बजे झारसुगुड़ा ओड़िसा की ओर से आ रही सफेद कलर की मारूती ओमनी कार क्रमांक CG 15 CS 1906 को रोककर बारीकी से तलाशी लेने पर कार में छिपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा 9 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 5-5 किलोग्राम कुल 45 किलोग्राम कीमती 4 लाख 50 हजार रू. को पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी प्रसन्ना दास उम्र 37 वर्ष निवासी बेहरामाल लेब्रेसी कालोनी जिला झारसुगुड़ा ओड़िसा को पडक कर अभिरक्षा में लिया गया, साथ ही एक अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने मादक पदार्थ गांजा को झारसुगुड़ा (ओडिसा) से खरीद कर तस्करी करते हुये अंबिकापुर (सरगुजा) की ओर ले जाना बताया, मामले में पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त ओमनी कार को जप्त कर आरोपी प्रसन्ना दास गिरफ्तार कर न्यायिक में पेस कर दिया है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal