ताजा खबरें

Breaking jashpur : स्कूटी चोर गिरफ्तार, खुलेआम घर के सामने खड़ी स्कूटी वाहन को लेकर हुआ था फरार,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले की पत्थलगांव पुलिस में स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है,आरोपिने घर से स्कूटी चोरी की वारदात को दिया था,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्याम गोयल निवासी पत्थलगांव ने दिनांक 13 अप्रैल को थाना पत्थलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 12 अप्रैल की दोपहर में अपना स्कूटी वाहन क्र. सी.जी. 14 एम.एन. 2866 को घर के सामने खड़ा किया था, उसी दौरान कोई अज्ञात चोर उसके स्कूटी वाहन को चोरी कर ले गया। प्रार्थी अपने वाहन का आस-पास पता-तलाश किया पता नहीं चला।

https://theprimenews24.com/jashpur-police-released-the-route-map-regarding-the-visit-of-chief-minister-bhupesh-baghel-the-entry-of-heavy-vehicles-will-be-banned-in-the-city-read/

पुलिस ने बताया कि प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बुढ़ाडांड़ का दिनेश लकड़ा उक्त दिनांक को पत्थलगांव तरफ से एक स्कूटी वाहन लाकर अपने घर में छिपाकर रखा है, इस सूचना पर दिनेश लकड़ा को उसके ग्राम से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त दिनांक को प्रार्थी के घर के बाहर खड़ी स्कूटी वाहन क्र. सी.जी. 14 एम.एन. 2866 की चोरी करना स्वीकार किया तथा उसके कब्जे से उक्त वाहन को जप्त किया गया। आरोपी दिनेश लकड़ा उम्र 35 साल निवासी बुढ़ाडांड़ 15 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, आर. मरियानुस एक्का, आर. कमल शांति लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।

 

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal