जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले का आस्था थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला पर जादू टोने का आरोप लगाकर डायन टोनही हो कहकर गंदी गाली देकर जान से मारने की नियत से पत्थर से कई बार वार कर चोंट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि थाना आस्ता क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय प्रार्थिया थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10.10.2021 के दोपहर लगभग 02 बजे आरोपी समीर केरकेट्टा निवासी माड़ो के द्वारा बुजूर्ग पीड़िता उम्र 70 वर्ष को तुम डायन टोनही का आरोप लगाते हुये मार डालूंगा कहते हुये उक्त बुजूर्ग महिला को पत्थर से उसे सिर, हाथ एवं बांह में कई बार गंभीर रूप से मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाया। घटना की सूचना थाना आस्ता को मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टॉफ के मौके पर जाकर पीड़ित बुजूर्ग महिला को ईलाज हेतु सी.एच.सी. मनोरा भेजा गया, एवं आरोपी की पतासाजी कर अभिरक्षा में लिया गया वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित बुजूर्ग महिला से पूछताछ में आरोपी द्वारा डायन, टोनही कहकर प्राणघातक हमला करना बताया।
वही पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी समीर केरकेट्टा के खिलाफ धारा 294, 506, 307 भा.द.वि. एवं टोनही प्रताड़ना अधि. 2005 की धारा 5, 6 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी समीर केरकेट्टा उम्र 31 वर्ष निवासी माड़ो थाना आस्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक डी.आर. भगत, स.उ.नि. रघु साय पैंकरा, प्र.आर. 426 राजेष पाल, आर. 754 हरिनंदन साय, आर. 511 नीलकंठ रावटे की सराहनीय भूमिका रही।