जशपुर छत्तीसगढ़ केमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन लोगों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इनमें दो पुरूष और एक 12 वर्ष की बालिका शामिल है।
मुख्यमंत्री के सहायता राशि देने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना में प्रभावित लोगों के बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। मुख्यमंत्री बघेल ने आकाशीय बिजली की घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।
दर्जन भर प्रभावित
ओस संबंध में तहसीलदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में कुल 12 लोग प्रभावित हुए। इनमें से प्रभावित सात लोगों का इलाज बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी उपचारत सात लोगों की हालत खतरे से बाहर है।
क्या थी घटना
जानकारी मिली है कि ग्राम बुर्जुडीह में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था, जातक रिबन शाम 4:30 बजे के आसपास तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई इस दौरान आकाशीय बिजली साप्ताहिक बाजार के ही आसपास किसी पेड़ में गिरी जिसकी चपेट में आने से दर्जन भर से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं,
तीन लोगों की मौत
बताया जा रहा है घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में दो युवकों से में एक नाबालिक बच्ची शामिल है जबकि 9 लोग बुरी तरह से झुलस चुके हैं, गंभीर घायलों को शंकरगढ़ से अंबिकापुर के लिए रेफर किया जा रहा है,