ताजा खबरें

Breaking Jashpur : शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क :  जिला जशपुर के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का ब्रीथ एनलाईजर के माध्यम से चेक कर एवं तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही गई। साथ ही वाहनों को बारीकी से चेक किया गया।

यातायात शाखा जशपुर द्वारा 02 प्रकरणों में शराब पीकर वाहन चलाते हुये पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया। जशपुर शहर में एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 05 प्रकरण में 1300 रू., थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा 04 प्रकरण में 800 रू., थाना बागबहार द्वारा 04 प्रकरण में 800 रू., कुल 2900 रू. शमन शुल्क वसूल किया गया है।

दिनांक 23.12.2021 को सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा 11 प्रकरण, थाना कुनकुरी एवं थाना दुलदुला द्वारा 03-03 प्रकरण, थाना पत्थलगांव, फरसाबहार, बागबहार, बगीचा, नारायणपुर, सन्ना एवं चौकी दोकड़ा द्वारा 02-02 प्रकरण, चौकी मनोरा, थाना तुमला, चौकी कोतबा द्वारा 01-01 प्रकरण कुल 33 प्रकरणों में चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal