जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कवर्धा जिले में दो समुदायों के बीच उपजे तनाव और उसके बाद शासन और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में पक्ष पात का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को विशाल धरना और रैली का आयोजन किया है।
देखिए वीडियो –
आयोजको का दावा है कि इस रैली जिले भर से हिदुत्त्व के समर्थन में 10 हजार से अधिक लोग जुटेंगे। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप कुमार बेसरा ने बताया कि धरना मंगलवार की दोपहर 1 बजे आदर्श बस स्टैंड में शुरू होगा। इसके बाद रैली निकाली जाएगी। रैली बस स्टैंड से रवाना हो कर शहर के प्रमुख मार्ग से होकर गुजरते हुए महाराजा चौक पहुचेंगी और वापस बस स्टैंड पहुँच कर,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपने के साथ,आंदोलन समाप्त होगा।
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-the-accused-was-arrested-by-the-police-for-trying-to-kill-a-woman-on-suspicion-of-witchcraft-an-attempt-was-made-by-the-accused-to-kill-the-victim-by-hitting-her-in-the-head-with-a/
प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए दिलीप बेसरा ने कहा कि कवर्धा मामले में शासन प्रशासन एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा है। मामले को सुलझाने के बजाए,प्रशासन बेकसूर लोगो को जेल में डाल कर तनाव बढाने का काम कर रही है। विश्व हिंदू परिषद इस कार्रवाई की निंदा करते हुए,जेल भेजे गए बेकसूर लोगो को तत्काल रिहा करने की मांग करती है। प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित नितिन राय ने कहा कि आंदोलन के जरिये विश्व हिंदू परिषद अवैध घुश्पैठिये और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध बस्ती बसा,गैरकानूनी कारोबार का मसला भी उठाएगी।
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-in-support-of-their-demands-the-officers-of-the-public-relations-department-decided-to-go-on-an-indefinite-penal-strike-by-tying-a-black-band/
इस कार्यक्रम का संयोजक विजय आदित्य सिंह जूदेव को बनाया गया है। उन्होंने धरना और रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील जिलेवासियों से की है। प्रेस कांफ्रेंस में जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत,नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चन्द्र से,उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता,देवधन नायक उपस्थित थे।
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-dada-along-with-his-grandson-murdered-his-step-son-the-rotten-body-was-found-from-the-closed-room-the-kotwali-police-arrested-the-killer-father-interrogated-the-kidnapped-c/