ताजा खबरें

ब्रेकिंग : मोस्ट वांटेड नक्सली टाइगर हूंगा गिरफ्तार, आइईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के डिप्टी कामन्डेन्ट सहित 9 जवान हुए थे शहीद 

रायपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सुकमा जिले के पालोड़ी में आइईडी ब्लास्ट मामले का मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हूंगा की गिरफ्तारी को नक्सलियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पालोड़ी में वर्ष 2020 में हुए लेंड माइंस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एंटी लैंडमाइन व्हीकल क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घटना सीआरपीएफ के डिप्टी कामन्डेन्ट सहित 9 जवान शहीद हुए थे। मारे गए नक्सलियों की याद में उत्पात मचाने की फिराक में जुटे नक्सलियों को इन दिनों सुरक्षा बलों के हाथों लगातार शिकस्त झेलनी पड़ रही है। इससे उनके हौसले पस्त होने लगे है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal