जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। तस्कर के घर दबिश देकर पुलिस ने 4 किलो गांजा जब्त किया है। मामला बाग बहार थाना क्षेत्र के बगई बहार गांव की है। जानकारी के मुताबिक बागबहार पुलिस को सूचना मिली थी कि बगईबहार निवासी अनिल यादव घर मे गांजा रखा हुआ है और इसे बेचने की फिराक में ग्राहक खोजता फिर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गवाहों की उपस्थित अनिल यादव के घर दबिश दी। तलाशी के दौरान एक बैग में प्लास्टिक के पैकेट में रखा हुआ गांजा जब्त किया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित अनिल यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज करते हुए,गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पन्द्रह तस्कर किए गए गिरफ्तार-
ओडिशा से आ रहे गांजा को रोकने के लिए जशपुर पुलिस इन दिनों मिशन मोड में काम कर रही है।। अंदाजा लगाया जा सकता है बीते एक माह के भीतर में पुलिस ने गांजा तस्करी के 9 मामला उजागर करते हुए 15 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इन तस्करों से पुलिस ने 125 किलो गांजा जब्त किया है।