ताजा खबरें

ब्रेकिंग : नव संकल्प के प्रशिक्षणार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक,सहायक प्राध्यापक परीक्षा में 6 अभ्यार्थियों ने फिर मारी बाजी

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क । जिला खनिज न्यास निधि से जिला कलेक्टर महादेव कांवरे के निर्देशन में संचालित नव-संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर नगर में अध्ययनरत प्रतिभागियों में से 6 प्रतिभागियों ने पुनः सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होकर इस परिणाम में बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में विभिन्न पदों पर जारी सहायक प्राध्यापक परीक्षा के परिणाम आने के बाद लगातार साक्षात्कार आयोजित किए गये।आज अंतिम रूप से जूलॉजी के कुछ पदों को छोड़कर लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक प्राध्यापकों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 प्रतिभागियों के चयनित होने पर जिला कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी, जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सहायक आयुक्त बीके राजपूत, नव संकल्प के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित एवं संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने संयुक्त रूप से शुभकामनाएं प्रेषित किया है। चयनित प्रतिभागियों में वरुण कुशवाहा बॉटनी, आलोक टोप्पो बॉटनी, रविकांत भगत इंग्लिश, श्रीराम भूगोल ,सीमा भगत जूलॉजी ,करुणा खलखो जूलॉजी इस प्रकार कुल 6 प्रतिभागियों ने सहायक प्राध्यापक के साक्षात्कार में अंतिम सफलता प्राप्त कर ली है। विदित हो कि इससे पूर्व एलीन एकका एवं शशिकांत भगत रसायन शास्त्र ,मनीषा अंजलि तिर्की कॉमर्स ,वरुण श्रीवास्तव हिंदी ,अंजीता कुजूर कंप्यूटर साइंस ,शेखर कानूनगो गणित, विषय में कुल 6 प्रतिभागी चयनित हो चुका हैं। नव- संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया हमारे संस्थान में तैयारी कर रहे हैं कुल 15 प्रतिभागियों में से 12 प्रतिभागी चयनित होकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। जिसका कारण लगातार जिला प्रशासन का सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा है। जिला कलेक्टर के द्वारा लगातार हमारे प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों को चयनित होने पर उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाते रहे हैं ।संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया नव संकल्प शिक्षण संस्थान आरंभ करने के संदर्भ में अवधारणा रही है कि विशेषतः जिले के ट्राइबल छात्र छात्राओं को 100% शासकीय सेवाओं में जाने का अवसर प्राप्त हो ,इसी अवधारणा पर आधारित नव- संकल्प शिक्षण संस्थान में ऑफलाइन कक्षाओं में कार्यालयीन समय में 6 घंटा विषय विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता रहा है, साथ ही उन्हें होमवर्क, प्रैक्टिस पेपर, साप्ताहिक पाक्षिक एवं मासिक परीक्षाएं टेस्ट पेपर ,आयोजित कर उनके प्रोग्रेस का आकलन किया जाता है। प्रतिभागियों के मोटिवेशनल हेतु अकादमिक सफलता प्राप्त प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन ,रिसोर्स पर्सन की काउंसलिंग, मॉक इंटरव्यू जैसी गतिविधियों का आयोजित कर प्रतिभागियों को परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए पूर्ण रूप से तैयार किया जाता है। परिणाम स्वरूप अपनी स्थापना के बाद से संस्थान में एयर फोर्स, सीमा सुरक्षा बल, थल सेना, आर्मी, पीएससी प्री, एवं मेंस सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों की संख्या काफी उत्साहजनक रही है। नव संकल्प की सफलता पर नव संकल्प शिक्षण संस्थान के डॉ मिथलेश पाठक,अमित मिश्रा, धनेश्वर देवांगन श्रीमती रत्ना गुरु ,विनीत तिवारी, मनीष गुप्ता, विवेक पाठक, संजीव शर्मा सहित महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित किया है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal