ताजा खबरें

न्यू ईयर पार्टी में सीबीआई और आईसीडीएस अधिकारी बन कर मिले बंटी और बबली,और कर दी 15 लाख की ठगी,फिल्मी अंदाज में हुई ठगी की अनोखी दास्तना

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन बंटी और बबली फ़िल्म के तर्ज पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दम्पति से लाखों की ठगी की घटना को अंजाम देकर तीन शातिर ठग फरार हो गए। पीड़ितों की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना रायपुर के शिवम विहार अमलीडीह की है। इस मुहले कि रहवासी श्रीमती शशिकांता और उनके पति वेल्सन जान तिर्की,वेलसन आर्ट फार्म के नाम से थ्रीडी वाल पेंटिंग डिजाइनिंग का व्यबसाय संचालित करते है। राजधानी में ही एक न्यू ईयर पार्टी में इनकी मुलाकात शातिर रुद्रा मिश्रा,उसकी पत्नी स्वाति मिश्रा से हुई। रुद्रा मिश्रा ने स्वयं को महिला एवं बाल विकास विभाग का असिस्टेंस डायरेक्टर बताया। साथ ही पार्टी में मौजूद रितेश शर्मा से भी सीबीआई अधिकारी के रूप में परिचय कराया। शातिरों ने इन आर्टिस्ट दम्पति की कला की जमकर तारीफ की और बलौदाबाजार,इंदौर,खंडवा और विदिशा में सरकारी पेटिंग कार्य का काम दिलाने का भरोसा दिलाते हुए दोस्ती गांठ ली। इसके शुरू हुआ ठगों का पैसे ऐंठने का काम। दम्पति को टेंडर के लिए गुमास्ता लायसेंस अनिवार्य होने की जानकारी देते हुए,15 रुपए लेकर शातिर रुद्र मिश्रा ने लाइसेंस बनवा कर दे दिया। इसके बाद सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर इस फर्जी अधिकारियों के गिरोह ने अलग अलग समय मे सोशल मीडिया में टेंडर के फर्जी कागजात देकर 15 लाख रुपए झटक लिए। काफी दिन गुजर जाने के बाद भी जब प्रार्थी को काम शुरू करने का आदेश नहीं मिला तो उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग जा कर पता किया। इस पर बंटी और बबली की जोड़ी की हकीकत सामने आ गई। मामले की जांच के बाद रायपुर पुलिस धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर,आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal