ताजा खबरें

CG CRIME: स्टाफ नर्स के साथ ड्यूटी के दौरान गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुंगेली जिले की पुलिस ने स्टाफ नर्स के साथ मारपीट गालीगलौज कर शासकीय कार्य मे बाधा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गए , इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना जरहागांव क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दशरंगपुर में स्टाफ नर्स के रूप में पदस्थ प्रार्थिया सरिता कुर्रे ने 28 दिसम्बर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, किशनपुर निवासी तुलसी साहू नामक व्यक्ति उसके प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थित निवास पर शाम साढ़े 7 बजे आकर प्रार्थिया से दवाई मांगने लगा, जिस पर प्रार्थिया द्वारा हॉस्पीटल में दवाई देने की बात कहने पर आरोपी तुलसी साहू ने उसके साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 303/2022 धारा 294, 186, 332, 353 भादवि तथा छत्तीसगढ चिकित्सा सेवा संस्थान अधिनियम 2010 की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना जरहागांव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी तुलसी साहू को उसके निवास में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया एवं न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal