जिले में जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जुआ खेलने वाले 13 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना लोरमी द्वारा सीएचसी अस्पताल के पीछे दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी 1) महावीर यादव, 2) महेश यादव, 3) गोलू साहू, 4) कोमल साहू, 5) मूलचंद साहू 6) अमित सोनी एवं 7) सित्तु निषाद के कब्जे से राशि 5070/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा सीएचसी अस्पताल के पीछे दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी 1) संजय सोनी, 2) श्याम कार्तिक, 3) मुन्ना उर्फ रोहित, 4) मुकेश दुबे, 5) मुकेश पाठक, 6) रमेश यादव के कब्जे से राशि 4330/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।