ताजा खबरें

CG CRIME : जुआ सट्टा के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही,जुआ खेलते 13 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों से 9400 रूपये जप्त,  

 

जिले में जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जुआ खेलने वाले 13 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना लोरमी द्वारा सीएचसी अस्पताल के पीछे दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी 1) महावीर यादव, 2) महेश यादव, 3) गोलू साहू, 4) कोमल साहू, 5) मूलचंद साहू 6) अमित सोनी एवं 7) सित्तु निषाद के कब्जे से राशि 5070/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा सीएचसी अस्पताल के पीछे दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी 1) संजय सोनी, 2) श्याम कार्तिक, 3) मुन्ना उर्फ रोहित, 4) मुकेश दुबे, 5) मुकेश पाठक, 6) रमेश यादव के कब्जे से राशि 4330/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal