जांजगीर: जिले की मुलमुला पुलिस ने छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया है इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मनोज पाटले उम्र 34 वर्ष निवासी बरबशपुर थाना कवर्धा जिला कबीरधाम हाल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुलमुला पीड़िता से छेड़खानी किया है।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354 , 354 ( क ) भादवि 10 , 12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पीड़िता का कथन कराया गया जिसमे आरोपी प्रधान पाठक के द्वारा पीड़िता के साथ गंदी गंदी बातें करना, अश्लील हरकत करना, बुरी नियत से हाथ बांह को पकड़ना बताया गया।
आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी प्रधान पाठक मनोज पाटले को दिनांक 07.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के सी मोहले , उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा , प्रधान आर . बलदेव राजपूत आर . राजा जयप्रकाश रात्रे एवं सुमंत कंवर का सराहनीय कार्य रहा।