ताजा खबरें

CG NEWS : जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सल विरोधी अभियान तथा सीमावर्ती थाना चौकियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए गांजा एवं नशीली सामग्रियों एवं अवैध वस्तुओं के परिवहन को रोकने के दिये SP ने  सख्त निर्देश,

 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आगामी चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में समन्वय बनाने एवं कानून व्यवस्था व अपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु दिये गए आवश्यक निर्देश दिए ने, बैठक में एसडीओपी. नगरी,डीएसपी.नक्स.एवं थाना बोराई,सिहावा, नगरी,दुगली,मेचका सहित सीआरपीएफ.,सीएएफ.के अधिकारी हुए शामिल हुए,

नक्सल विरोधी अभियान तथा सीमावर्ती थाना चौकियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए गांजा एवं नशीली सामग्रियों एवं अवैध वस्तुओं के परिवहन को रोकने के दिये गए सख्त निर्देश*

ओड़िसा में आयोजित अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग में दिये गए निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए बेहतर समन्वय एवं सहयोग हेतु एसडीओपी. नगरी, डीएसपी. नक्स./ऑप्स.,एवं थाना बोराई,सिहावा,नगरी, दुगली,मेचका सहित सीआरपीएफ.सीएएफ. के अधिकारियों की थाना सिहावा में मिटिंग ली गई एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों की रोकथाम तथा उन पर प्रभावी नियंत्रण तथा संयुक्त अभियानों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई ताकि निर्बाध चुनाव कराया जा सके
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में बेहतर समन्वय व सहयोग बनाये रखने के दिये निर्देश।

बोराई के चेक पोस्ट पर नाकाबंदी को और प्रभावी बनाने तथा सूचनाओं का आदान प्रदान करने वह अवैध नशीली सामग्रियों तथा अवैध परिवहन को रोकने हेतु चर्चा कर दिये गए महत्वपूर्ण निर्देश।

उक्त मिटिंग में एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह एवं डीएसपी नक्सल/ ऑपरेशन श्री आर.के. मिश्रा,सीआरपीएफ.कैंप प्रभारी, बोराई,बिरनासिल्ली मेचका कैंप सहित सीएएफ.के अधिकारी एवं
थाना प्रभारी बोराई श्री राजेश जगत,थाना प्रभारी सिहावा श्री लेख राम ठाकुर, थाना प्रभारी नगरी श्री अरुण साहू एवं थाना प्रभारी श्री रमेश साहू थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal