ताजा खबरें

CRIEM NEWS : ट्रैक्टर ट्राली चोरी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार, घर के बाहर खड़ी ट्राली चुरा ले गए थे आरोपी, ट्रॉली का रंग बदल कर रहे थे इस्तेमाल, पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आए आरोपी,,,

जशपुर जिले की फरसाबहार पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली चोरी कर इस्तेमाल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई ट्रैक्टर की ट्राली भी पुलिस ने जप्त कर ली है,आरोपियों द्वारा ट्राली का रंग बदल कर इस्तेमाल किया जा रहा था के साथ ही आरोपियों द्वारा चेचिस नंबर भी बदल दिया गया था,

दिल्ली के फरसाबहार थाना क्षेत्र में पीड़ित ने 12 जुलाई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जुलाई 2021 की रात को घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा ले गया है ट्राली का रंग नीला है जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 14 एमएच 3510 लिखा है, की कीमत लगभग 75 हजार रुपए थी मामले में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

पुलिस की जांच के दौरान एवं मुखबीर के निशानदेही के आधार पर पुलिस ने संदेह के आरोप में आरोपी पास्कल टोप्पो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि माह जुलाई 2021 में वह अपने अन्य 3 साथी सरोज कुमार भगत, नवीन भगत एवं बृजलाल भगत के साथ मिलकर प्रार्थिया के ट्रैक्टर ट्राली को अपने ट्रैक्टर इंजन से जोड़कर ओड़िसा स्थित एक जंगल में ले गया, कुछ दिनों तक उसे जंगल में रखकर ट्राली में स्प्रे पेंट लगाकर नीले रंग के ट्रैक्टर ट्राली को लाल रंग में पेंटकर एवं नया चेचिस नंबर लगाकर उपयोग कर रहा था,

आरोपी पास्कल टो पुट के बयान के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया और मामले में आरोपी पास्कल टोप्पो, सरोज कुमार भगत,नवीन भगत ल, एवं बृजलाल भगत भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं सभी आरोपी ग्राम सभी कन्दईबहार फिर रहने वाले हैं

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप सिदार, प्र.आर. सुधकुमार मिंज, आर.रामसागर नायक, आर. रविन्द्र एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal