ताजा खबरें

CRIME JASHPUR : दिनदहाड़े घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार मोबाइल भी किया बरामद

जशपुर: दिन में घर के अंदर प्रवेश कर मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है,वहीं आरोपी से चोरी की गई मोाबाइल फोन जप्त किया गया।

कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थिया गीता देवी प्रजापति निवासी जुहनीडाड़ थाना-जशपुर 23 अक्टूबर को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर अंदर चार्जिंग में लगे रियल मी सी-11 मोबाइल फोन को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 454, 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी षिवचरण पंडित निवासी जुहनीडाड़ थाना-जषपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किये मोबाइल रियल मी सी-11 मोबाइल फोन को अपने घर से निकालकर पेष करने पर पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं आरोपी षिवचरण पंडित उम्र 28 वर्ष निवासी जुहनीडाड़ थाना-जषपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार करने तथा चोरी हुई मोबाइल फोन जप्त करने में प्रधान आरक्षक क्रमांक मनोज कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र राजपूत, आरक्षक क्रमांक शोभनाथ, आरक्षक क्रमांक विनोद तिर्की, आरक्षक मुकेष सिंह, आरक्षक तरूण पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal