CRIME JASHPUR : नाबालिग से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर ले गया घर फिर दिया घटना को अंजाम,आरोपी को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ :  शादी का झांसा देकर 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है,जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले तो नाबालिग को प्रेम जाल में फसाया ओर फिर भगा कर झारखंड के ग्राम-गुनिया बरवाटोली ले गया था, मामला जिले के बागबहार थाना क्षेत्र का है,

घटना के सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागबहार क्षेत्र निवासी प्रार्थिया महिला ने दिनांक 6 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी घर में थी, उसी दोरान प्रार्थिया अपने पति के साथ खेत में काम करने गई थी, काम करने के बाद दोपहर में जब वापस घर में आई तो देखी कि इसकी नाबालिग लड़की घर में मौजूद नहीं थी, परिजनों द्वारा उसका आस-पास पता किये कोई पता नहीं चला, ओर उन्होंने संदेह हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया जाँच शुरू की

पुलिस द्वारा मामले की जाँच के दौरान और मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से नागबलिग एवं आरोपी के ग्राम-गुनिया बरवाटोली जिला गुमला झारखंड में मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली, सूचना मिलते ही जशपुर से पुलिस की टीम मौके पर जाकर दबिश देकर नागबलिग को आरोपी रंजित धनवार के कब्जे से बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

वहीं नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रंजित धनवार विगत लॉकडाउन के दौरान बोर वाहन में कार्य करने के लिये उनके गांव में आया हुआ था एवं पड़ोस के मकान में रह रहा था, इसी दौरान वह उसके साथ शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया एवं 6 जून को बहला- फुसलाकर अपने घर ग्राम-गुनिया बरवाटोली जिला गुमला झारखंड में जाकर दुष्कर्म किया,

वही पीड़ित के बयान के आधार ओर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 366(क), 376, 376(2)(एन) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, आरोपी रंजित धनवार निवासी ग्राम-गुनिया बरवाटोली जिला गुमला झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है,

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, स.उ.नि. रामनाथ राम, आर. कोसमोस तिर्की, म.आर. शारदा नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal