जशपुर : लोक शांति भंग करने के मामले में बगीचा एसडीएम ने कार्यवाही की है , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में उत्पात मचाने वाले एक आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा है इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र कुर्रोग में विनोद कुमार यादव पिता तंकाधर यादव ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र बासेन के साथ चित्रिराम ग्यार महादेवडाड द्वारा गाली गलौज व अचानक हमला कर हथा पाई करने लगा व कपड़ा फाड़ दिया था, साथ ही मारने के लिए बांस का डंडा सहित गार्डन में लगा हुआ राड तोड़ कर मारने के लिए दौड़ा था, इस दौरन बाए हाथ और दाहिने पैर चोट लगा आई थी साथ ही स्वास्थ्य रजिस्टर को फ़ाड़ दिया, मामले में बगीचा एसडीएम आर पी चौहान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्रोग में उत्पाद मचाने वाले को जेल भेज दिया है, एसडीएम ने लोक शांति भंग करने के कारण जेल भेजा गया ।