जशपुर जिले की बागबाहर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सास, ससूर, ननद, नंदोई, एवं जेठानी सामिल है
सभी आरोपी रांची झारखंड के रहने वाले हैं मामले में आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागबाहर थाना क्षेत्र के रहने वाली विवाहित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 अप्रैल 2019 को उसका सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार रांची के रहने वाले एक युवक के साथ विवाह हुआ था उस दौरान पीड़ित महिला के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था, कुछ दिन तो ठीक चलता रहा लेकिन कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने दहेज को लेकर दबाव डालना शुरू किया,
पीड़ता ने शिकायत में दर्ज कराया है कि कुछ दिनों बाद आरोपी पति एवं उसकी सास ससुर ननंद नंदोई एम जेठानी के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा और दहेज की मांग की जाने लगी जबकि पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था, के बावजूद भी पीड़िता को ससुराल पक्ष के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान कर झगड़ा-मारपीट करने लगे, जिसके कारण पीड़िता अपने मायके में आकर रहने लगी। जिसके बाद पीड़िता के पति एवं ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग एवं छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करने एवं लड़ाई-झगड़ा करने पर पीड़िता के द्वारा बार-बार थाने में मामला दर्ज कराया गया वहीं मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जांच उपरांत धारा 498 ए, 294, 323, 34 के तहत् मामला दर्ज किया,
वही मामले में पुलिस ने पीड़िता के ससुराल पक्ष से आरोपी
हीरामनी,गोपाल,रीना कुमारी,नीरज सिंह एवं शोभा देवी सभी निवासी हिन्दपीढ़ी रांची को गिरफ्तार किया है। वहीं प्रकरण का 1 अन्य आरोपी पीड़िता का पति फरार है, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, प्र.आर. भुनेश्वर भगत, आर. अनुज कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।