ताजा खबरें

Crime news : तलवार दिखा कर रहा था गुंडागर्दी, परिवार सहित ग्रामीणों को मराने का कर रहा था प्रयास, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,,,,


द प्राइम न्यूज़ सन्ना : तलवार दिखा कर गुंडागर्दी करते और जान से मारने को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध

धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया है, मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का है ,

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जोकारी नन्हेसर का महेजरा उर्फ महेन्द्र अपने हाथ में लोहे का तलवार रखकर अपने परिवार व ग्रामीणों को डरा-धमका रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना सन्ना से हमराह स्टॉफ के मौके पर जाकर महेजरा उर्फ महेन्द्र को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया।

मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी महेजरा उर्फ महेन्द्र उम्र 26 साल निवासी जोकारी नन्हेसर थाना सन्ना को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक भरत लाल साहू, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, आर.रामबरन साय पैंकरा, आर महेन्द्र सिंह पैंकरा, आर. हीरालाल भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal