ताजा खबरें

Crime news : मामूली विवाद को लेकर मारपीट एवं गाली गलौज करने के दो अलग-अलग मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विभिन्न धाराओं में की गई कार्यवाही,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले के 15 पाठ चौकी क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आरोपी दुर्जन राम, मनसाय राम, नानसाय राम के विरूद्ध धारा 452, 294, 506 (बी), 323, 34 एवं आरोपी बोगले राम, सुगलु राम, कमला राम के विरूद्ध धारा 452, 294, 506, 323, 34 के तहत् कार्रवाई की है

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में प्रार्थी धनसाय राम उम्र 35 साल निवासी चुन्दापाठ चौकी पण्डरापाठ ने 2 जुलाई को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने घर के बाड़ी में मिर्चा का खेती किया है, उक्त बाड़ी में यह मिर्चा की सुरक्षा के लिये 30जून को खूंटा एवं जाली लगाया है, उसी रात्रि करीबन 8 बजे यह अपने घर में सो रहा था उसी दौरान गांव के दुर्जन राम, मनसाय राम एवं नानसाय राम इसके घर दरवाजा को धक्का देकर अंदर आये वे सभी अपने हाथ में लकड़ी का डंडा रखे थे, तभी मनसाय राम ने प्रार्थी को घुड़ककर कहा कि तुम मिर्चा बाड़ी में खूंटा और जाली क्यों लगाये हो हमलोगों का आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है, तब प्रार्थी द्वारा उन्हें रास्ता बंद नहीं करना बोलने पर वे तीनों मिलकर प्रार्थी को जमीन में गिराकर डंडा से मारपीट किये एवं जान से मारने की धमकी दिये, प्रार्थी की पत्नी आसपास के लोगों को बुलाने गई उसके कुछ देर पहले वे सभी आरोपीगण वहां से भाग गये, मारपीट करने से प्रार्थी के सिर, बांया आंख, कान, दायां पैर में चोंट आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 452, 294, 506 (बी), 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण दुर्जन राम उम्र 58 साल,मनसाय राम उम्र 28 साल एवं 3-नानसाय राम उम्र 20 साल सभी निवासी चुन्दापाठ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

वहीं दूसरे मामले में पण्डरापाठ क्षेत्र की 50 वर्षीय महिला ने 2 जुलाई को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह 1 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे घर का दरवाजा अंदर से बंद कर घर में अकेली थी, इसका पति कहीं गया हुआ था, उसी समय बोगले राम, सुगलु राम एवं कमला राम इसके घर के दरवाजा को धक्का देकर अंदर प्रवेश किये और तुमलोग यहां से भागो यह जमीन घर हमलोगों का है, कहकर तीनों मिलकर अमर्यादित व्यवहार कर बोगले राम अपने पास रखे लकड़ी का टुकड़ा से एवं अन्य दोनों हाथ-मुक्का से प्रार्थिया को मारपीट कर वहां से भाग गये। प्रार्थिया अपने पति के आने पर घटना के बारे में उन्हें बताई। मारपीट करने से प्रार्थिया के आंख, नाक, चेहरा एवं पीठ में चोंट आई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 452, 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण बोगले राम उम्र 28 साल,सुगलु राम उम्र 23 साल दोनों निवासी चुंदापाठ एवं कमला राम उम्र 30 साल निवासी बरपाठ चौकी पण्डरापाठ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पण्डरापाठ स.उ.नि. संतोष सिंह, स.उ.नि. नीता कुर्रे, प्र.आर.मुक्तलाल खेस, प्र.आर.कृपासिंधु तिग्गा, प्र.आर. विनोद भगत, आर. कोसमोस बड़ा का सराहनीय योगदान रहा।

 

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal