ताजा खबरें

CRIME NEWS : निर्माणाधीन मकान से हजारों के सामने की चोरी,आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,हजारों का सामना पुलिस ने किया जप्त,

 

मुंगेली निर्माणीधीन मकान से सेटरिंग प्लेट एवं बल्ली चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में मुंगेली पुलिस को सफलता मिली है मामले में पुलिस ने रवि भास्कर नाम के सख्स को गिरफ्तार किया है वही आरोपी के कब्जे से 25 नग लोहे का सेटरिंग प्लेट एवं 8 बल्ली जिसकी कीमत 28700 रूपये है जिसे जप्त किया है,

किस संबंध में मुंगेली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार
प्रार्थी ने 2 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम अंधियारखोर से महाराणा प्रताप वार्ड मुंगेली झग्गरदास कुर्रे का मकान बनाने के लिये ठेका लिया है। मकान बनाते समय चौखट लेंटर में लोहे का सेटरिंग प्लेट करीब 70 नग एवं बल्ली लगाकर चौखट लेंटर ढलाई कर अपने घर अंधियारखोर चला गया था। 2 अक्टूबर को नवनिर्मित मकान को देखा तो सेटरिंग में लगा 28 प्लेट एवं 10 नग बल्ली चोरी कर ले गया है, एवं आसपास पूछने पर आरोपी रवि भास्कर ग्राम मोहतरा ने चोरी करना पता चला है कि रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से आरोपी चोर रवि भास्कर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 25 नग लोहे का सेटरिंग प्लेट एवं 8 नग बल्ली कुल कीमती 28700 रूपये जप्त कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्ररकण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक आलोक सुबोध, सउनि भानू प्रताप बर्मन, प्रधान आरक्षक प्रकाश साहू, राजेश् बंजारे, आरक्षक परमेश्वर वर्मा एवं सैनिक गणेश जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal